हास्य हर्बल योग में किया
गया डांडिया
कंपनी गार्डन में हास्य हर्बल योग के सभी सदस्यों ने डांडिया किया, सर्व प्रथम मातारानी के सामने दीप प्रज्वलित कर माता रानी की पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात गर्बा के अलग अलग गीतों जैसे पंखड़ा ओ पंखिड़ा, ढोली तारो,ढोल बाजे,चौगाड़ा तारा आदि गीतो पर खूब मस्ती के साथ गर्बा किया गया,जिसमें क्लब के सभी सदस्यों के अलावा वहां घूम रहे लोगों ने भी भरपूर आनंद उठाया,जिसमें अध्यक्ष सहिंत क्लब के सभी महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित रहे,कार्यक्रम सुबह 7-30 से 9-30 बजे तक लगातार चलता रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने में हास्य हर्बल योग के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर