चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर युवा विंग एवं महिला विंग के संयुक्त तत्वधान में माता का जगराता का आयोजन हेमू नगर में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के फोटो पर माला पहनाकर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर के आरती की गई कार्यक्रम में शहर की पुरानी वह मशहूर बॉलीवुड बैंड पार्टी के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें माता रानी की सजीव झांकी बनाई गई थी माता के भजनों पर भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम में कई भक्ति भरे भजन गायक
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
खेल पंडा खेल पंडा
झुपत झुपत अवत दाई तोर अंगना मा
शेरावाली मां पहाड़ा वाली मां जोता वाली मां
इस अवसर पर सिंधी भजन भी गाए गए
लाल झूले लाल झूले लाल झूले लाल
जयको खती आयो खरे सा हो जमालो
जिए मुहंजी सिंध
कार्यक्रम के आखिर में पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जिवनानी व पदाधिकारी गण व वरिष्ठ जनों का युवा टीम के द्वारा शाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा का अभी साल बनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
महिला टीम के द्वारा बंगाली वेशभूषा धारण करके माता के भजनों पर शानदार नृत्य किया गया अंत में विश्व कल्याण के लिए माता रानी से प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर युवा टीम महिला एवं समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर