ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा सजीव चैत्र नव झाकी बनाई गई हेमू नगर में
नवरात्रि शक्तियों का पर्व हैऔर
शक्तियों को परमपिता परमात्मा स्वयं तैयार करते हैं देखा जाए तो हम सभी आत्माओं को सर्वशक्तिमान परमपिता शिव परमात्मा ही चलाते हैं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हेमू नगर के तत्वावधान झांकी लगाई गई है *जिसमें माता रानी के भिन्न-भिन्न रूपों के दर्शन कराए जा रहे हैं जिसमें चैतन्य देवियों के नयनाभिराम झांकी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है माता रानी के सभी प्रिय जनों एवं भक्तजनों से अनुरोध है कि यह दिव्य झांकी का दर्शन करने अवश्य पहुंचे स्थान हेमू नगर चौक विधानी जी के घर के सामने सरकारी अस्पताल के बगल मे
यह जानकारी ब्रह्माकुमारी बहन
बी.के. लता बी.के. उमा
ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर