भागवत कथा वाचिका देवी चित्रलेखा जी प्रकाश चावला जी के फर्म प्रकाश साड़ी सेंटर कश्यप कॉलोनी मैं पहुंचे
भागवत कथा वाचिका देवी चित्रलेखा जी प्रकाश चावला जी के फर्म प्रकाश साड़ी सेंटर कश्यप कॉलोनी मैं पहुंचे
भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन धाम की रहने वाली भागवत कथा वाचिका देवी चित्रलेखा संक्षिप्त कार्यक्रम में समय निकालकर बाबा आनंद राम दरबार के प्रमुख सेवादारी प्रकाश चावला जी के फर्म प्रकाश साड़ी सेंटर कश्यप कॉलोनी मैं पहुंचे व अपनी अमृतवाणी में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के भजन गाय भक्तजनों को शुभ आशीर्वाद देकर आगे यात्रा के लिए चल पड़े इस अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार के कई सेवादारों ने देवी चित्रलेखा जी का शाल ओढ़ाकर कर श्री फल देकर सम्मान किया
फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर