भारतीय जनता पार्टी व सिंधी समाज के द्वाराभक्त कंवर द्वार को शीघ्र बनाने की मांग
स्मार्ट सड़क पर सिंधी कॉलोनी जाने वाले मार्ग में पूर्व में सिंधी समाज के महान पुरुष भक्त कंवर जी के नाम से भव्य द्वारा बनाया गया था किंतु कुछ दिन पूर्व में हाईवे ट्रक के द्वारा ठोककर उसे ध्वस्त कर दिया गया जिससे सिंधी समाज में काफी रोष है पूर्व में वार्ड के पार्षद के द्वारा नगर निगम आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया गया था जिसमें आयुक्त महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था परंतु द्वारका कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल वाह सिंधी समाज के द्वारा आज पुनः निगम आयुक्त से मिलकर भक्त कवर द्वार का कार्य 15 दिवस के अंदर प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने आयुक्त महोदय को कहा कि पूर्व में भी आप ने आश्वासन दिया था किंतु द्वार निर्माण के कार्य में कोई भी प्रगति नहीं हुई है आपसे अनुरोध है कि कार्य 15 दिवस के अंदर प्रारंभ कराया जाए नहीं तो समाज के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी इस अवसर पर विपक्ष के उप नेता राजेश सिंह पार्षद विजय यादव महामंत्री अमित चतुर्वेदी उपाध्यक्ष हेमंत कलवानी सुकांत वर्मा सुरेश माधवानी सुनील कुकरेजा राजकुमार बजाज राजू पनाई पवन वाधवानी रवि मुख वाणी माया पमनानी प्रसून चतुर्वेदी पूनम शुक्ला किरण सिंह कमल जैन नितिन पटेल सुभाष तिवारी अमन दान परवेज खान सुखविंदर सिंह बाबा हाटेकर विनय वर्मा जमुना बाई उमेश यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे