मंडल परिक्षेत्र साहू समाज- कोकपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न।
मंडल परिक्षेत्र साहू समाज- कोकपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न।
साहू भवन के लिए विधायक ने दिए 6,50,000 रुपये, मंडल अध्यक्ष- कोकपुर द्वारा कार्यक्रम में किया गया विभिन्न घोषणा।
डोंगरगांव//- डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत साहू संघ मंडल परिक्षेत्र- कोकपुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक- 03/10/2021 रविवार को संपन्न हुआ l शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगांव के विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष- माननीय दलेश्वर साहू जी एवं प्रमुख अतिथि के रूप में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायिका- श्रीमती छन्नी साहू जी उपस्थित थेl कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष व जिला महामंत्री- श्री अमरनाथ साहू जी ने किया l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डोंगरगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष- श्री टिकेश साहू जी , तहसील साहू संघ सचिव श्री हेमंत साहू जी, डोंगरगांव जनपद पंचायत के सदस्य- श्री बिरेन्द्र साहू जी एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव की पूर्व सभापति- श्रीमती मीना साहू जी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा भक्त शिरोमणि कर्मा माता की पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया l अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात मंडल परिक्षेत्र साहू समाज कोकपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष श्री अमरनाथ साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l अपने स्वागत भाषण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने समाज के प्रति सकारात्मक सोच पर बल दिया l अध्यक्ष ने कहा सामाजिक प्राणी होने के नाते समाज के प्रति सामाजिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए l
नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय- प्यारेलाल साहू ( शिक्षक ) के द्वारा अपने परिक्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं अध्ययनरत बच्चों को प्रोत्साहित करने प्रत्येक 18 ग्रामों के टापर बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि 1100- 1100 रूपये अपने निजी मद से देने की घोषणा किया l इसके अतिरिक्त परिक्षेत्र साहू समाज कोकपुर के अंतर्गत सर्व समाज से जो विद्धार्थी कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टाप करता हैं ऐसे विद्धार्थी को प्रोत्साहन राशि 5000 व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किये जाने की बात अध्यक्ष महोदय ने किया l अपने परिक्षेत्र में मंडल स्तरीय कर्मा जयंती आयोजन पर संबंधित ग्राम को सहयोग राशि के रूप में 3000 रूपये देने की घोषणा अध्यक्ष ने की l उक्त सभी घोषणाओं के अतिरिक्त कोकपुर मंडल अध्यक्ष श्री साहू के द्वारा सामूहिक आदर्श कन्या विवाह पर जोर देते हुए कहा कि जो युवक - युवती अपना विवाह भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर करते हैं, ऐसे नवदम्पत्ति जोड़े को अपनी ओर से 5000 रूपये प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा भी अध्यक्ष के द्वारा किया गया l प्रमुख अतिथि खुज्जी विधायिका श्रीमती छन्नी साहू जी ने अपने उदबोधन में सामाजिक एकता पर बल देते कहा कि हमें समाज में एकजुट होकर रहना हैं, जिससे हमारा समाज हर क्षेत्र में अग्रणी रहे l समाज के गौरव, जन - जन के लोकप्रिय, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक- श्री दलेश्वर साहू जी ने ग्राम कोकपुर में साहू समाज भवन के लिए 6,50,000 रूपये देने की घोषणा अपने उदबोधन में किया l
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (जिलाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव ने दी है।