सामाजिक संस्था हंगर फ्री के द्वारा सुखा राशन वितरण किया गया

सामाजिक संस्था हंगर फ्री के द्वारा सुखा राशन वितरण किया गया

सामाजिक संस्था हंगर फ्री के द्वारा सुखा राशन वितरण किया गया

सामाजिक संस्था हंगर फ्री के द्वारा सुखा राशन वितरण किया गया



             मिशन कोई न सोएं भूखा का संकल्प लिए हुए गठित की गई सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस पर शहर के डीपू पारा में  मानसिक रुप से पीड़ित बच्चो के आश्रय स्थल *घरौंदा* में सूखा राशन व चांटीडीह में निवासरत बालक को वाकर प्रदान किया गया इस पावन अवसर पर  संस्था के सहयोगी राजेश खरे , प्रियांशु खरे , संजय गुरवानी , अजय वाधवानी , हरपिंदर सिंग , जेठू वाधवानी , राजिंदर सिंह मथारू , निलेश गुप्ता , शलभ चतुर्वेदी व रेखा आहूजा , गोविंद , छात्रावास प्रभारी प्रांजलि गौर वरिष्ठ समाज सेवी व पत्रकार विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी की गरिमामय उपस्थिति रही 

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3