वृंदावन धाम से मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि भी सम्मिलित होगी बहुरानी सम्मेलन में
सुहिणी सोच संस्था द्वारा बहुरानी सम्मेलन का आयोजन 2 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने जा रहा है जिसमें वृंदावन धाम से मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि भी सम्मिलित होगी।दीदी पुष्पांजलि हरीलीलामृत सेवा संस्थान की संस्थापिका है एवं वह श्री राम कथा भागवत कथा की अंतरराष्ट्रीय कथावाचक है। निराश्रित बालक बालिकाओं को गोद लेकर लालन-पालन से लेकर विवाह तक का निर्वहन पूज्य दीदी की संस्थान के द्वारा दीदी के संरक्षण में किया जाता है। अपनी कथा के माध्यम से दीदी देश-विदेश में धर्म की ध्वजा फहराती है।यह सम्मेलन पहली बार प्रदेश स्तर पर सिंधी समाज द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है ।सुहिणी सोच की संस्थापक मनीषा तारवानी,अध्यक्ष पायल जसवानी एवं सचिव माही बुलानी है।प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर