चेंबर के अध्यक्ष अमर परवानी जी को चांपा के व्यापारियों ने जन्मदिन की दी बधाई
नगर के वयसाई समाजसेवी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भाई अनिल जी के नेतृत्व में
चांपा के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल
छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कमर्स के
प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी के जन्मदिन पर रायपुर प्रदेश कार्यालय में जाकर चांपा इकाई के तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दिया गया एवं चांपा इकाई के द्वारा 51 नए सदस्यों का फार्म जमा किया गया ।उनसे चांपा आने के लिए आमंत्रण दिया गया ।जिसमें चांपा इकाई से अनिल मनवानी (जिला प्रभारी),राजन गुप्ता (अध्यक्ष),मनोज वीरानी (सचिव),राजकुमार सोनी ( कोषाध्यक्ष),धीरज सोनी (उपाध्यक्ष), रामू खुबवानी,अजय शर्मा,कृष्ण वीरानी रायपुर कार्यालय में उन्हें बधाई दिए
श्री विजय दुसेजा जी की खबर
