सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सिंधी भाषा में वास्तु मोटिवेशन संपन्न
बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा विगत दिनों प्रदेश में पहली बार सिंधी भाषा में वास्तु मोटिवेशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के प्रख्यात वास्तु विद् श्री अनिल आसवानी ने अपने अनेक तरीकों से श्रोताजनों को वास्तु के अत्यंत ही सरल तरीके से वास्तु शास्त्र के टिप्स दिए .उन्होंने कहा की वर्तमान में वास्तु हमारे मानव जीवन मैं अपना विशेष स्थान बना चुका है.यही कारण है की वर्तमान में अनेकों मकान, व्यवसायिक संस्थान के अलावा अपने शरीर में नकारात्मक सोच वाली ऊर्जा को कैसे रोका जाता है
मांगलिक कार्यों में अवरोध, आर्थिक परेशानियों, समस्याओं का समाधान, आदि अनेक ज्ञानवर्धक बातें उन्होंने अपने व्याख्यान में बताई एवं वीडियो क्लिपिंग के द्वारा वास्तु के महत्व को दिखाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी ने किया एवं मंचस्थ बंसीलाल पंजवानी, हरीश भागवानी, किशोर गेमनानी का समिति के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी एवं वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष द्वय महेश पमनानी, रामचंद्र प्रेमानी, सुरेश जीवनानी, रामचंद्र नागवानी ,गोपी ठारवानी, मनोहर लाल चिमनानी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर