NSUI दल्ली राजहरा द्वारा नगर के 20 से अधिक युवाओं को NSUI की सदस्यता दिलवाते हुए कांग्रेस प्रवेश

NSUI दल्ली राजहरा द्वारा नगर के 20 से अधिक युवाओं को NSUI की सदस्यता दिलवाते हुए कांग्रेस प्रवेश

NSUI दल्ली राजहरा द्वारा नगर के 20 से अधिक युवाओं को NSUI की सदस्यता दिलवाते हुए कांग्रेस प्रवेश

NSUI दल्ली राजहरा द्वारा नगर के 20 से अधिक युवाओं को NSUI की सदस्यता दिलवाते हुए कांग्रेस प्रवेश 



छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार , दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर जी के समक्ष NSUI दल्ली राजहरा द्वारा नगर के 20 से अधिक युवाओं को NSUI की सदस्यता दिलवाते हुए कांग्रेस प्रवेश करवाया एवं नवनियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों तथा वार्ड अध्यक्षगणों को कांग्रेस का उपवस्त्र(गमछा) पहनाकर एवं नियुक्ति पत्र देकर नगर पालिक अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया

 एवम पूरी ऊर्जा के साथ संगठन हित में कार्य करने की शुभकामनाएं दी ।। जिसमे मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन जी, उपाध्यक्ष दिनेश यादव , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अभय बांबेश्वर, महासचिव - जे. सिद्धार्थ, आकाश सिंग,निहाल उके,तरुण देशमुख ,सचिव - सुधीर पांडे,रवि रंगारी,चंदन ठाकुर, कुलदीप साहू, आनंद कुमार,गणेश गंटू,अनिश खान,मनीष तलांदी, हिमांशु मेश्राम,विनय,दीपक,खिलेश एवम् समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3