राधा अष्टमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा में

राधा अष्टमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा में

राधा अष्टमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा में

राधा अष्टमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा में



कार्यक्रम की शुरुआत   श्री कृष्ण व  राधा रानी की मूर्ति पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम में एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा राधा रानी के  उनके पूज्य पिता और माता जी के पिछले जन्म की कथा सुनाई  जिसे सुनकर भक्त जन भाव विभोर हो गए
बलराम  भैया  जी के द्वारा राधा रानी के कई भक्ति भरे भजन गाए

राधे राधे जपेंगे तो आएंगे बिहारी

राधा नाम है अनमोल भज ले मनवा भज ले 

देखो  मेरा श्याम आया राधा को संग लाया

बांके बिहारी की देख जटा मेरो मन है जता बट्टा

ऐसे मनमोहक भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम में श्री कृष्णा और राधा रानी की सजीव झांकी भी मनाई गई
बच्चों के द्वारा राधा  कृष्णा  बनकर आए थे और मनमोहक भजनों पर नृत्य किया

आखिर अरदास की गई विश्व कल्याण के पल्लव पाया गया
केक काटकर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया
कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तों ने घर बैठे कार्यक्रम को देख कर  आनंद से भाव विभोर हो गए

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3