गणेश पूजा में शामिल हुए विधायक शैलेश पांडे

गणेश पूजा में शामिल हुए विधायक शैलेश पांडे

गणेश पूजा में शामिल हुए विधायक शैलेश पांडे

गणेश पूजा में शामिल हुए विधायक शैलेश पांडे 


बिलासपुर. 1 वर्ष के अंतराल बाद पूरे प्रदेश में गणेशोत्सव की धूम मची है.उत्साह और उमंग के वातावरण के बीच शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए  गणेश उत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में न्यायधानी बिलासपुर में भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दौरान सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति भक्त कंवरराम नगर, सिंधी कॉलोनी में भी गणेशोत्सव अत्यंत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
 .इस अवसर पर नगर के विधायक शैलेश पांडे एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह में शामिल हो गणेश जी की आरती की गई. तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिंधी समाज हमेशा अपने व्यापार के प्रति निष्ठावान रहते हैं इसके साथ ही धार्मिक कार्यक्रम भी अति उत्साह के साथ मनाते हैं समाज के साथ मेरी आस्था सदा जुड़ी रहेगी.कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.समिति के प्रमुख मनीष लाहोरानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी की कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक महोदय से निवेदन किया गया जिनका 
उन्होंने निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही समाजसेवी जगदीश जज्ञासी एवं पत्रकार विजय दुसेजा ने सिंधी साहित्य अकादमी के गठन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से इस संबंध में पहल करने के लिए निवेदन किया एवं अकादमी के शीघ्र गठन करने की मांग की साथ ही संजीवनी हॉस्पिटल के पास समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल चौक के नामकरण करने की भी मांग की.
इस पर विधायक महोदय ने आवेदन बना लिख कर देने की बात कही. इस अवसर पर  राधे भूत एल्डरमैन श्याम लालचंदानी, शैलेंद्र जयसवाल, मोहन श्यामनानी, ऋषि आनंदानी, हुंदराज कैमरानी,पंकज, संतोष मोटवानी, किशन कारडा, वैभव नथानी, शुभम दयालानी, लक्ष्मण संतवानी, हरीश गेहानी, कमल चेतानी, राज, अनिल बजाज, शारदा देवी, मीरा देवी नथानी, कमला देवी, डॉक्टर राजेश मानिकपुरी ,मन्नू यादव, खेमचंद मोटवानी, विजय वासवानी ,रवि बजाज, गणेश सोनवानी एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व समिति के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मोहन मदवानी ने किया.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3