एक शाम भगवान गणेश जी के नाम
भजन संध्या का आयोजन
. सरकंडा,जबड़ापारा रोड पर स्थित ऋषभ अपार्टमेंट परिवार के सेकेंड फ्लोर,204 में विराजमान श्री गणेश भगवान के पावन चरणों में दिनांक -13 सितम्बर,2021 दिन सोमवार को शाम को 06 से 08 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें सरकंडा के ही दास यश डोडवानी,कुन्दन डोडवानी, रीतू डोडवानी और खुशी डोडवानी ने सर्व प्रथम ओम गं गणपतये नमः श्री सिद्धि विनायक नमो नमः...से भजन संध्या की शुरुआत की उसके बाद गणपति बप्पा मोरिया जिसने तेरा नाम लिया भजन गाया भजन के साथ -साथ भगवान गणेश की कथाएँ भी श्रद्धालुओं को सुनाते जा रहे थे।
जिसको श्रद्धालुगण बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे।अंत में भगवान श्री गणेश जी की सभी ने श्रद्धाभाव से आरती की और भगवान गणेश जी से विश्व कल्याण की कामना की गई।इस भजन संध्या में विशेष रूप से प्रसाद की सेवा सूरज लाल शर्मा मीना शर्मा परिवार के द्वारा की गई।भारती परिवार,लच्छवानी परिवार,चंदवानी परिवार,रस्तोगी परिवार,छाबड़ा परिवार, जाजोदिया परिवार व ऋषभ अपार्टमेंट परिवार के सभी सदस्यों का भी इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।यह जानकारी हमें
श्री विजय दुसेजा जी की खबर