*शिक्षा के साथ संस्कृति आवश्यक, दोनों के संगम से ही गढ़ा जा सकता है उज्ज्वल भविष्य - तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*शिक्षा के साथ संस्कृति आवश्यक, दोनों के संगम से ही गढ़ा जा सकता है उज्ज्वल भविष्य - तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*रनचिरई और परसदा के शालाओं में धूमधाम से मना बसंत पंचमी एवं वार्षिकोत्सव*
*बालोद :-* शिक्षा के मंदिर में जब ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना और बच्चों की कलात्मक प्रतिभा का मेल होता है, तो वह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायी बन जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा ग्राम रनचरई और परसदा में देखने को मिला, जहाँ प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर सम्मिलित हुईं। उनके आगमन पर शाला प्रबंधन समिति और ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छत्तीसगढ़ी लोक कला की विभिन्न विधाओं पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रामीणों और बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा वार्षिकोत्सव बच्चों के भीतर छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का एक मंच है। हमारी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्कूलों में बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालकर शिक्षा और खेलकूद और अन्य गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर शासकीय माध्य एवं प्राथ शाला रनचिरई के कार्यक्रम में कांति सोनेश्वरी सभापति जिला पंचायत बालोद, कौशल किशोर साहू जनपद सदस्य, रूखमणि निर्मलकर सरपंच, डेविड साहू उपसरपंच, गजेन्द्र निर्मलकर, हेमन्त साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, जितेन्द्र साहू प्रधानपाठक,मोहन लाल साहू आदि शामिल हुए। वहीं शासकीय प्राथ शाला परसदा (डग) के कार्यक्रम में कांति सोनेश्वरी सभापति जिला पंचायत बालोद, कौशल किशोर साहू जनपद सदस्य, सत्यवती साहू सरपंच, लिलेश्वर साहू उपसरपंच, नीलांबर साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, महेश चंद्राकर प्रधानपाठक, नूतन गुप्ता प्राचार्य हाई स्कूल, समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।