*नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने नालंदा परिसर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता व जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश.......*
*नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने नालंदा परिसर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता व जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश.......*
बालोद। शुक्रवार को किसान राइस मिल के पास बन रहे नालंदा परिसर के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी मौके पर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप कार्य करने की सख्त हिदायत दी। अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही और घटिया गुणवत्ता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल की उपाध्यक्ष महेश पाठक, पार्षद सुनीता मनहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
नगर पालिका द्वारा शहर विकास से जुड़े कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें।
*"हमने बनाया हैं*
*हम ही संवारेंगे।"*