*शहीद अस्पताल की नर्स की तत्परता से बचा बुजुर्ग व्यक्ति की जान ..!*
कल सुबह करीबन 10 बजे के आस पास एक बुजुर्ग व्यक्ति कहीं से चलते हुए आ रहा था और वह अचानक गिर पड़ा उसे व्यक्ति पर नजर शहीद अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स की पड़ी उन्होंने तुरंत उसे व्यक्ति के पास पहुंची देखा कि वह बुजुर्ग व्यक्ति सांस नहीं ले पा रहे थे एवं ह्रदय भी रुक गया था नर्स ने स्थिति की नजाकत को समझकर तुरन्त आसपास के लोगों की मदद से उन्हे सी.पी.आर देना प्रारम्भ किया एवं अस्पताल को सुचित करने के लिए भेजा। अस्पताल द्वारा तुरन्त सहायता भेजकर उन्हे अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया वहां ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टरो के द्वारा तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया । जिसके परिणाम स्वरुप अब वह व्यक्ति खतरे से बाहर है एवं अब सभी से बात कर पा रहे है। शहीद अस्पताल की नर्स के द्वारा की गई कार्य के कारण एक व्यक्ति की जान बच गई नर्स को अस्पताल प्रबंधन की ओर से एवं मरीज के परिजनो के द्वारा भी जान बचाने के लिए बधाई दिया गया ।