*भारतमाता का सच्चा सपूत हिंदू समाज है। प्रेमलता बिसेन **
खरोरा
तिल्दा नेवरा परिक्षेत्र के छपोरा गांव में टोहड़ा मंडल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें छपोरा, टोहड़ा, भिलौनी, सरारीडीह, चगोरी, छछानपहरी,भिभौरी गांव के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में सहभागि बने।
श्रीराम जी के बाल झांकी के साथ पूरा ग्राम का भ्रमण रामधुनि के साथ करके जय मां भवानी मानस मंडली की प्रस्तुति के बाद भारतमाता के पूजन दीप प्रज्वलन के साथ हिंदू सम्मेलन का आगाज हुआ।
मुख्यवक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता बिसेन दीदी ने कहा कि भारतमाता के सच्चे सपूत हिंदू समाज है और हिन्दू संस्कृति भारत की पहचान है। आज हिंदू समाज असंगठित होने के कारण लव जिहाद, लैंड जिहाद, मतांतरण जैसे विभिन्न समस्याओं से जूझ रही हैं। उन्होंने जनसंख्या असंतुल पर भी चिंता जाहिर करते हुवे। विभिन्न उदाहरण लोगो के बीच में रखते हुवे इन सभी समस्याओं का हल हिंदू का संगठित होना है। इसलिए हिंदुओं से उन्होंने अपील कर कहा कि समय रहते सभी हिंदू जागे और संगठित हो जाएं।
मुख्यातिथि के रूप में भगवताचार्य रुद्रांश शर्मा ने बगलादेश और पाकिस्तान में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर चिंता जाहिर करते हुवे। लोगो से अपील कर कहा अगर हम अपनी दुर्दशा नहीं चाहते है। तो अब सबकुछ छोड़ कर संगठन के भाव को जागृत कर ले नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब भारत के हिन्दुओं पर भी जिहादियों के द्वारा अत्याचार खुलेआम होंगे कोई रोकने वाला नहीं होगा।
मातृशक्ति वक्ता के रूप में साध्वी अनंतेश्वरी दीदी ने अपनी बात रखते हुवे युवाओं के बीच बढ़ते हुवे नशा के प्रकोप पर अपनी बात कही नशेडी व्यक्ति नशा के कुप्रभाव में आकर अपराध करता है। और स्वय का घर परिवार का गांव क्षेत्र राज्य और देश का नुक्सान करता और बर्बाद हो जाता है। उन्होंने सभी से कहा कि नशामुक्ति के लिए प्रयत्न कर नशामुक्त जीवन जीना ही सर्वोत्तम है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुनाराम वर्मा प्राचार्य अल्दा हॉयर सेकेंडरी स्कूल ने संस्कार पर बल देते हुवे अच्छा संस्कार बच्चों में देकर स्वयं अपने जीवन को आदर्शपूर्ण जीते हुवे माता पिता को एक जिम्मेदारी देशभक्त नागरिक अपने अपने बच्चों को बनाने की अपील कर हिंदू संगठन पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि में प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी दव्य श्रीमती भारती सिंह, सुश्री प्रीति दुबे, डोमार सिंह वर्मा मंडल पालक, ग्रामपंचायत के सरपंच गजानंद वर्मा, उपस्थित थे। अध्यक्षता शत्रुहन वर्मा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने पंच परिवर्तन, स्वदेशी का भाव, परिवार में कुटुंब प्रबोधन, वातावरण को संतुलित बनाए रखने हेतु पर्यावरण संरक्षण, भेदभाव मिटाने हेतु सामाजिक समरसता,देश के कानून को महत्व देते हुवे। नागरिक कर्तव्य को अपने जीवन में उतारने की अपील करी सह संयोजक के रूप भगवती वर्मा गोपाल वर्मा व्यवस्था में निरंतर लगे रहे।
जगतजननी भारतमाता और रामायण जी के आरती के बाद प्रसाद वितरण कर हिंदू सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर