ट्रैफिक निरीक्षक नेताम की मौजूदगी में रक्तवीरों का हेलमेट देकर किया गया सम्मान
मानव अधिकार संगठन एवम रेड ड्रॉप के सहयोग से राजीव लोचन आयुर्वेद कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर
*राजीव लोचन आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आज रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें 85 छात्र/ छात्राओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को हेमलेट देकर सम्मानित किया गया एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक कर समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
आज राजीव लोचन आयुर्वेद महाविद्यालय चन्द्रखुरी में मानव अधिकार संगठन एवं रेड ड्रॉप के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र हशवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे.सूफी रूमी से मिली जानकारी के अनुसार रक्तदान करने वाले सभी रक्त मित्रों को रक्तदान पश्चात सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट प्रदान किया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव लोचन आयुर्वेदिक महाविद्यालय से
डॉक्टर राजीव साहू (मैनेजिंग डायरेक्टर), श्रीमती प्रभा साहू (डायरेक्टर), श्रीमती वंदना फटिंग (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट),डॉक्टर उन्नयन राज साहू (कंसलटेंट फिजिशियन),डॉक्टर रेणुका साहू (प्रोग्राम इंचार्ज), डॉ रवि शंकर साहू (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) राजीव लोचन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, दुर्ग (छ. ग.) का विशेष सहयोग रहा जिसमें 85 छात्रों ने किया रक्तदान किया। शिविर में प्रमुख रूप से तापेश्वर नेताम निरीक्षक यातायात पुलिस, यामन दास महिलंगे आरक्षक यातायात पुलिस, तिलक साहू आरक्षक यातायात पुलिस, जितेंद्र वर्मा प्रदेश महामंत्री भाजपा, डॉ सुनील साहू प्रदेश संगठन सचिव साहू समाज, मुकेश चद्राकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, हीरा शंकर साहू संगठन सचिव साहू मित्र सभा भिलाई, कबीर साहू डायरेक्टर सिग्मा फाउंडेशन वाय राजेंद्र राव संरक्षक रेड ड्रॉप सुरज साहू संयोजक रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़,मोहन राव, डॉ राखी श्रीवास्तव, मनोज राय शामिल होकर सभी छात्रों को हेलमेट पहनाकर सम्मानित किए साथ ही आज कॉलेज में रक्तदान के साथ तिलक साहू आरक्षक यातायात पुलिस के द्वारा छात्रों को शपथ दिलाया गया की जब भी सड़क में निकलेंगे दो पहिया वाहन में हेलमेट पहन कर निकलेंगे चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट पहनेंगे वाहन चलाने के दौरान किसी भी प्रकार से नशा करने से बचेंगे स्वयं के साथ ही अपने मित्र परिवार जनों को भी प्रेरित करेंगे
हेलमेट पहन कर खुद की जान बचाएं रक्तदान करके दूसरो की जान बचाएं
आयोजक : मानव अधिकार संगठन एवं रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़