ग्राम डुन्डेरा की बेटी खुशी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव में उमड़ा हर्षोल्ला

ग्राम डुन्डेरा की बेटी खुशी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव में उमड़ा हर्षोल्ला

ग्राम डुन्डेरा की बेटी खुशी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव में उमड़ा हर्षोल्ला
प्रेस विज्ञप्ति
ग्राम डुन्डेरा की बेटी खुशी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव में उमड़ा हर्षोल्लास
ग्राम डुन्डेरा की होनहार बेटी खुशी ने क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर के विधायक प्रतिनिधि श्री गोविंद साहू के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू ने कहा कि यह हम सभी ग्रामवासियों के लिए गर्व का विषय है कि ग्राम डुन्डेरा की बेटी खुशी ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि खुशी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।
खुशी एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद खुशी ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में खुशी ग्राम डुन्डेरा में कक्षा बारहवीं की छात्रा हैं। विशेष रूप से गौरव की बात यह है कि उनका चयन नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खुशी का सपना है कि वे भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करें।
खुशी की सफलता पर ग्राम डुन्डेरा में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। उन्हें खुली जीप में गांव का भ्रमण कराया गया, जहां जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर, माला पहनाकर और तालियों की गूंज के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, दुर्गेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी, युवा खिलाड़ी, महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3