ग्राम देमार, पाटन में तैलिक समाज की कुल गौरव एवं भक्त शिरोमणि माता राजिम की पावन स्मृति में परिक्षेत्रीय स्तरीय विशाल राजिम जयंती महोत्सव एवं सामाजिक सम्मान समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया।

ग्राम देमार, पाटन में तैलिक समाज की कुल गौरव एवं भक्त शिरोमणि माता राजिम की पावन स्मृति में परिक्षेत्रीय स्तरीय विशाल राजिम जयंती महोत्सव एवं सामाजिक सम्मान समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया।

ग्राम देमार, पाटन में तैलिक समाज की कुल गौरव एवं भक्त शिरोमणि माता राजिम की पावन स्मृति में परिक्षेत्रीय स्तरीय विशाल राजिम जयंती महोत्सव एवं सामाजिक सम्मान समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति
ग्राम देमार, पाटन में तैलिक समाज की कुल गौरव एवं भक्त शिरोमणि माता राजिम की पावन स्मृति में परिक्षेत्रीय स्तरीय विशाल राजिम जयंती महोत्सव एवं सामाजिक सम्मान
 समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया।
 यह आयोजन परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के तत्वावधान में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें समाज की महिलाओं एवं युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना, माता राजिम के तेल चित्र पर माल्यार्पण, अतिथियों का आगमन, स्वागत एवं सम्मान समारोह तथा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया।
राजिम जयंती महोत्सव के प्रथम सत्र में दुर्ग लोकसभा के माननीय सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री जितेंद्र साहू, अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छत्तीसगढ़ तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्री चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद महासमुंद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश साहू, पूर्व अध्यक्ष तहसील संघ पाटन ने की।
विशिष्ट अतिथियों में लालेश्वर साहू,श्रीमती दिव्या कालिहारी (पूर्व उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग), किशन हिरवानी (अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा), हरिराम साहू (स्थानीय साहू समाज देमार) लोकमनी चंद्राकर,सहित समाज के अनेक वरिष्ठ, पदाधिकारी एवं गणमान्यजन मंचासीन रहे।
इस अवसर पर समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों में खेमलाल साहू, चैन सिंह साहू, पूजा राम साहू, नंदकुमार साहू, श्रीमती कमलेश्वरी साहू, अश्विनी साहू, किसन हिरवानी, संतोष साहू, श्रीमती ललिता साहू, अर्जुन साहू, दामिनी विक्की साहू, श्रीमती खेमिन साहू, गणेश साहू, कौशर बनपेला, श्रीमती मधु साहू, सरिता साहू, विनोद साहू, ओमप्रकाश साहू, शशिभूषण साहू, तनुजा साहू, रवि साहू, बालाराम साहू, जगनु राभ साहू, अभी साहू, श्रीमती संध्या साहू, रेखराम साहू, सुरेन्द्र साहू, धीरज साहू, श्रीमती पूजा साहू, भुनेश्वरी साहू, नरेंद्र साहू, लक्ष्मण साहू, श्रीमती तुलेश्वरी साहू एवं विजय साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने माता राजिम के त्याग, भक्ति और सामाजिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित रहकर शिक्षा, संस्कार और सामाजिक उत्थान के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और नई पीढ़ी को प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
समारोह का समापन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में हुआ, जिसमें ग्राम देमार सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजबंधु सम्मिलित हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3