बेमेतरा:- नवलपुर में गुरु घासीदास जयंती मनाई सतनाम संदेश की गूंज रही :- अमित यादव जनसेवक
मेघू राणा बेमेतरा। गुरु घासीदास की जयंती ग्राम नवलपुर में मनाई गई कार्यक्रम में पूरे गांव में सतनाम संदेश की कुंज भक्ति भाव और सामाजिक एकता का वातावरण देखने को मिला भाजपा युवा नेता अमित यादव ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास केवल एक ही संत नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उनका संदेश मनखे मनखे एक समान आज भी समाज को जोड़ने भेदभाव को समाप्त करने और मानवता को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देता है। सत्य अहिंसा सादगी और परिश्रम के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। सतनामी समाज हमेशा सेवा सद्भाव और समरता की मिसाल रही है। जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड जनपद सदस्य श्रीमती नीता टंडन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सूरज टंडन मिंत्र महिलागे अमर बाई सोनवानी सोनी बांधे मनमोहन बांधे गणेश महंत हरि बांधे विष्णु महिलांगे मेहतरु बंजारे तोईलदास बारले सुरेश द्वारका व समाज के सदस्य उपस्थित रहे।