*जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाबा को बताया मानवता का मसीहा, मनखे-मनखे एक समान के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान*

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाबा को बताया मानवता का मसीहा, मनखे-मनखे एक समान के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान*

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाबा को बताया मानवता का मसीहा, मनखे-मनखे एक समान के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान*
*जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाबा को बताया मानवता का मसीहा, मनखे-मनखे एक समान के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान*
          *बालोद :-* ग्राम नवागांव चिचलगोंदी (गुण्डरदेही) में सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी की भव्य जयंती समारोह एवं मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में पंथी नृत्य और मंगल भजनों के बीच बाबा के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी केवल एक समाज के नहीं, बल्कि पूरी मानवता के पथ-प्रदर्शक थे। उन्होंने कहा बाबा कि घासीदास इस युग के सबसे बड़े संत थे जिन्होंने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, भेदभाव और पाखंड को मिटाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि बाबा का दिया हुआ 'मनखे-मनखे एक समान' का अमर संदेश आज के दौर में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने समाज के लोगों से बाबा के बताए सात सिद्धांतों का पालन करने और शिक्षित बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।
इस दौरान पंथी नर्तक दलों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन के अंत में बाबा के आशीर्वाद से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की और आश्वासन दिया कि बाबा के आदर्शों के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में जसवंत सिंह, डिलेश्वर पटेल सरपंच ग्राम पंचायत सनौद, केशव साहू कवि, बुधियार देशलहरे उपसरपंच, चंद्रभान निषाद पूर्व सरपंच, सुखिया बाई पंच, शिवकुमार साहू, जीवन कोसरे पंच, गंगाराम बंजारे पूर्व सरपंच, नागेश बंजारे, नरोत्तम बारले पंच, राजकुमार बंजारे, डॉ यशवंत साहू, साबिर खान एवं सतनामी समाज के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3