*शिरोमणि भक्त गुहा निषादराज जयंती एवं सम्मान समारोह में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुईं सम्मिलित ...*
*शिरोमणि भक्त गुहा निषादराज जयंती एवं सम्मान समारोह में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुईं सम्मिलित ...*
बालोद। छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज परिक्षेत्र बासीन द्वारा आज 18 जनवरी 2026 को शिरोमणि भक्त गुहा निषादराज जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय रूप से किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने की। आयोजन स्थल पर समाज की महिलाओं द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी का गुलाल लगाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर, पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह के दौरान निषाद समाज के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समाज द्वारा आकर्षक झांकियां एवं कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसे लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ निषाद समाज की ओर से उपस्थित अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि निषादराज गुहा भगवान श्रीरामचंद्र जी के परम मित्र थे, जिन्होंने वनवास के दौरान श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी को सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि निषादराज गुहा जी की भक्ति, सेवा-भाव और सामाजिक समरसता को स्मरण करने हेतु यह आयोजन प्रेरणादायक है। निषाद समाज प्रकृति प्रेमी समाज है, जो नदियों एवं जल को गंगा मैया के रूप में पूजता है।
*"हमने बनाया है*
*हम ही संवारेंगे।"*
शेखर वर्मा
सदस्य- भारतीय जनता पार्टी बालोद