खरोरा खड़ अंतर्गत ग्राम मोतिमपुर खुर्द में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का संयुक्त सदस्यता अभियान
खरोरा खड़ अंतर्गत ग्राम मोतिमपुर खुर्द में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का संयुक्त सदस्यता अभियान
खरोरा खड़ अंतर्गत ग्राम मोतिमपुर खुर्द में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में सदस्यता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें 30 से अधिक नागरिकों ने क्षेत्रीय पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने क्षेत्रीय अस्मिता, जल–जंगल–जमीन तथा छत्तीसगढ़िया संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया।
जिला मीडिया प्रभारी, रायपुर ग्रामीण सुमित ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा —
“आज यदि हम अपनी जल, जंगल और जमीन के लिए नहीं लड़ेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों के हिस्से में सिर्फ धूल और धक्कड़ ही बचेगा।”
जिला उपाध्यक्ष (CKS) लोकेश सतनामी ने लोगों से अपनी संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं को संजोकर रखने तथा छत्तीसगढ़िया समाज को एकजुट रखने की अपील की।
वहीं खड़ अध्यक्ष आसकरण साहू ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के उद्देश्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जमीनी मुद्दों से जुड़े विचारों को सुनकर ग्रामीणजन भावुक हो उठे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किए और क्षेत्रीय पार्टी के प्रति विश्वास जताते हुए पूरे परिवार के साथ सदस्यता ग्रहण की तथा यह संकल्प लिया कि आगे का प्रत्येक कार्य छत्तीसगढ़िया वाद के लिए किया जाएगा।