बेमेतरा:- लोधी खपरी में विराजेगी अयोध्या की भक्ति, 19 जनवरी से मधुसूदनाचार्य जी सुनाएंगे श्री राम कथा
बेमेतरा:- लोधी खपरी में विराजेगी अयोध्या की भक्ति, 19 जनवरी से मधुसूदनाचार्य जी सुनाएंगे श्री राम कथा
सिध्द मठ गोकुलधाम में 9 दिवसीय अनुष्ठान, 27 जनवरी को भव्य मेला महोत्सव के साथ होगा समापन
मेघू राणा बेमेतरा:-- क्षेत्र के आस्था के प्रमुख केंद्र ग्राम पंचायत माटरा के आश्रित ग्राम लोधी खपरी (गोकुलधाम) में आगामी 19 जनवरी से 27 जनवरी तक भव्य 'श्री राम कथा' एवं 'मेला महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। कोदवा मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक सिध्द मठ (संत श्री रामानुज आश्रम) में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में अयोध्या धाम के प्रख्यात कथा मर्मज्ञ श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे।
अटूट आस्था: मन्नत पूरी होने पर चढ़ाते हैं खड़ाऊ और चिमटी
साजा ब्लॉक से 5 किमी भीतर स्थित यह मठ अपनी चमत्कारी मान्यताओं के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। ग्रामीणों के अनुसार, यहां स्थित प्राचीन बरगद के पेड़ पर लोहे की चिमटी और लकड़ी की खड़ाऊ अर्पित करने की अनूठी परंपरा है। मान्यता है कि मानसिक कष्ट हो या कोई विपत्ति, मठ में नारियल चढ़ाने मात्र से संकट टल जाते हैं। यहाँ तक कि पशुधन के गुम होने पर भी ग्रामीण किसी अन्य प्रयास के बजाय मठ की शरण में जाते हैं, जहाँ उनकी मनोकामना सदैव पूरी होती है।
प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक अमृत वर्षा
आयोजन समिति ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है। 9 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन, 27 जनवरी (मंगलवार) को विशाल मेला महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बेमेतरा जिले सहित अन्य जिलों से भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
समस्त ग्रामवासियों का सामूहिक सहयोग
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में संत श्री रामानुज आश्रम समिति एवं गोकुलधाम-लोधी खपरी के समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि क्षेत्र की सुख-समृद्धि और लोक कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है। समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।