*तुलसी मानपुर मंडल के सरफोंगा में हुआ विशाल हिन्दू सम्मेलन-सामाजिक एकता, शन्ति व समभाव से भारत अवश्य बनेगा विश्व गुरु*
*तुलसी मानपुर मंडल के सरफोंगा में हुआ विशाल हिन्दू सम्मेलन-सामाजिक एकता, शन्ति व समभाव से भारत अवश्य बनेगा विश्व गुरु*
खरोरा
हिंदू सम्मेलन में संगठित राष्ट्र का महत्व समझाया
तुलसी मानपुर मंडल का हिन्दू सम्मेलन 11 जनवरी 2026 रविवार को ग्राम सरफोंगा में आयोजित किया गया। जिसमे तुलसी मानपुर मंडल के ग्राम सरफोंगा,अल्दा, परसदा, बोईरझीटी,विश्रामपुर,मानपुर,के लोग शामिल हुए, उक्त सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता बिसेन उपस्थित रहे ,उन्होंने अपने उद्बोधन में संघ स्थापना के बारे परिचय, जानकारी सहित बिरसा मुंडा, लोकमाता देवी अहिल्या देवी होल्कर ,गुरु तेग बहादुर की जीवनी व इतिहास पर प्रकाश डाला ,साथ ही समाज मे पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन,
स्वदेशी, नागरिक कर्त्वय, सामाजिक समरसता व पर्यावरण पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। मुख्य अतिथि के रूप में गौरखेड़ा आश्रम के साध्वी नागेश्वरी दीदी ने कहा कि हिन्दू समाज मे पूर्णतः नशाखोरी बंद हो इसके लिए मातृशक्तियो को आगे आना होगा, वसुदेव कुटुम्बकम की भावना से भारतवर्ष चलता है,धर्म से विजय की प्राप्ति होती है,सनातन धर्म, सामाजिक एकता,शन्ति व समभाव लेकर हम चल रहे है तो अवश्य भारत विश्व गुरु बनेगा, हम सभी चाहते है कि भारत हिन्दू राष्ट्र बने, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डोमार वर्मा ने भी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नारी शक्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि,हमारे देश मे सबसे पहले भारत माता की जयकार होती है ,हमारे यहां ही देश को माता कहा जाता है, देवियों में भी माता का नाम पहले आता है जैसे राधा कृष्ण, सीताराम, हमारे यहां सभी नदियों को भी माँ स्वरूप माना गया है,जहां नारियों की पूजा होती है वहा देव निवास करते है, इस प्रकार से हम भारत को माँ का दर्जा देते है, ऐसा किसी देश मे नही होता। अध्यक्षता दुर्गा वाहिनी के प्रदेश उपसंयोगीता भारती ठाकुर ने कहा कि हिंदू समाज का दायित्व बनता है कि वो धर्म को आधार बनाकर मानवता के रक्षक के रूप में खड़ा हो।
इस विशाल हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न समाज के प्रमुखगण, जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिनका श्रीफल व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान भी किया गया । उक्त सम्मेलन में तुलसी मानपुर मंडल के सर्व हिन्दू समाज के नागरिकगण, मातृशक्तियाँ, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी और स्वयंसेवक संदीप वर्मा के द्वारा किया गया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर