सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार को शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री मोहन पवार जी(सरस्वती शिक्षा संस्थान के रायपुर विभाग प्रमुख), विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्मिला कश्यप (प्रांतीय शिशु वाटिका सह प्रमुख), श्रीमती हेमा देवांगन (शिशु वाटिका जिला प्रमुख), श्रीमती शिल्पा डागा(मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष) एवं श्रीमती उत्तरा वर्मा (विद्यालय के प्राचार्य) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। शिशु वाटिका के भैय्या बहन विभिन्न वेशभूषा में रहे एवं कक्षा प्रथम और द्वितीय के भैय्या बहनो ने नृत्य प्रस्तुत किए। हमारे सहयोगी लुहार, दर्जी, कुम्हार,दुधवाला, सब्जी वाला, इत्यादि प्रदर्शनी लगाया गया था। शिशु वाटिका के 12 शैक्षिक आयाम का प्रदर्शनी लगाया गया था। भैय्या बहनो का खेलकूद,जलेबी
 दौड़,निशाने बाजी, एवं माताओ के लिए रंगोली प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता,गोटा खेल प्रतियोगिता, माचिस की डिब्बी में विभिन्न सामान लाये प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को भैय्या बहनो एवं माताओ को अतिथियो के द्वारा पुरस्कृत किया गया।यह कार्यक्रम प्राचार्य के मार्गदर्शन से शिशुए वाटिका के रूमा दीदी,अमीना दीदी, निरुपमा दीदी,प्रणिता शर्मा दीदी, संगीता वर्मा दीदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती उत्तरा वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन कर शान्ति पाठ के साथ समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3