*---प्रेस विज्ञप्ति---*
*आई एन ओ द्वारा 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास का आयोजन*
*5000 वर्ष पुरानी सूर्य नमस्कार की परंपरा हमारे शरीर व मां और जीवन को नहीं ऊंचाई प्रदान करने 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार अभियान की शुरुआत करने जा रहा है जो 25 जनवरी रथ सप्तमी पर्व तक विभिन्न कॉल करो में विभिन्न महाविद्यालय विद्यालय और उद्यानों में छत्तीसगढ़ के सभी जीरो के आई नो के जिला* *कोऑर्डिनेटर के माध्यम से यह आयोजन की शुरुआत भिलाई के मां पर शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 से की जा रही है ।*
*उक्त आशय की जानकारी इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोज ठाकुर ने बताया सामूहिक सूर्य नमस्कार अभियान का उद्देश्य*
*नई युवा पीढ़ी विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने अपने जीवन में नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ-साथ स्वस्थ भारत समाप्त भारत निर्माण करने के लिए सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के क्रमबद्ध अभ्यास से शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए आयोजन किए जा रहे हैं ।*
*दिनांक 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास अभियान की शुरुआत सेक्टर 9 स्थित मां शारदा पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रातः 9:30 बजे से होगी जिसके लिए संगठन द्वारा वरिष्ठ योग के गुरु पतंजलि एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशनके , के योग शिक्षक जे आरबिसेन आरसी वर्मा, श्रीमती ममता साहू श्रीमती कावेरी चौधरी,, श्रीमती रूही साहू, डॉ निर्मला गुप्ता डॉक्टर अनीता धनेश्वर, डॉ प्रमोद नामदेव, आदित्य टंडन आचार्य अंकित शर्मा के साथ-साथ सुश्री नीता चौरसिया को सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास की 12 क्रियाओं व्यवस्थित करने आमंत्रित किया गया है।*
*आयोजन के संयोजक मनोज ठाकरे , प्रशांत क्षीरसागर, विनोद राय किशोर कन्नौजसभी स्वास्थ्य प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में प्रार्थना 9:30 बजे आयोजन स्थल मां शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 में आमंत्रित किया है।*
*प्रति संवाददाता*
*ब्यूरो प्रमुख*
*प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पोर्टल न्यूज को सूचना र्थ