दल्लीराजहरा में 'जैन प्रीमियर लीग' का रोमांच: आज सेमीफाइनल के महामुकाबले और जूनियर टीमों की जंग

दल्लीराजहरा में 'जैन प्रीमियर लीग' का रोमांच: आज सेमीफाइनल के महामुकाबले और जूनियर टीमों की जंग

दल्लीराजहरा में 'जैन प्रीमियर लीग' का रोमांच: आज सेमीफाइनल के महामुकाबले और जूनियर टीमों की जंग

दल्लीराजहरा में 'जैन प्रीमियर लीग' का रोमांच: आज सेमीफाइनल के महामुकाबले और जूनियर टीमों की जंग

दल्लीराजहरा। खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 02 ग्राउंड पर 'जैन प्रीमियर लीग' (JPL) के तीसरे सीजन के तहत आज रोमांचक सेमीफाइनल मैच और जूनियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। 'जैन राइजिंग स्टार' द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता ने पूरे शहर में क्रिकेट का उत्साह बढ़ा दिया है।



सेमीफाइनल की जंग: कौन पहुंचेगा फाइनल में?
आज शाम 07:15 बजे से सेमीफाइनल के निर्णायक मुकाबले शुरू होंगे। पहला मुकाबला जैन यंगस्टर्स (Jain Youngsters) और चोपड़ा सुपर किंग्स (Chopra Super Kings) के बीच होगा। वहीं, रात 09:45 बजे दूसरा सेमीफाइनल वीर (Veer) और गुरुदेव इलेवन (Gurudev Eleven) के बीच खेला जाएगा। इन मैचों के विजेताओं को ₹31,000 और उपविजेताओं को ₹21,000 की इनामी राशि और ट्रॉफी दी जाएगी।

जूनियर चैंपियंस का जलवा
बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी क्रिकेट का भारी उत्साह देखा जा रहा है। 'जूनियर चैप्टर-3' के तहत आज रात 08:30 बजे एक विशेष मुकाबला नकोड़ा किंग्स (Nakoda Kings) और जैन फाइटर (Jain Fighter) के बीच होगा। नकोड़ा किंग्स की कमान आरव ढेलडिया के हाथों में है, जबकि जैन फाइटर का नेतृत्व वर्ण बाम्ब कर रहे हैं।


मैदान पर खिलाड़ियों के जोश को बढ़ाने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है। प्रायोजकों और आयोजकों ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

JPL सीजन 3: रोमांचक मुकाबलों में VEER 11 की 1 रन से जीत, चोपड़ा सुपर किंग्स का दबदबा बरकरार


दल्लीराजहरा: JPL दल्लीराजहरा सीजन 3 के लीग मैचों में रविवार, 11 जनवरी 2026 को बी.एस.पी.एच.एस.एस. नंबर 02, दल्लीराजहरा के मैदान पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में VEER 11 ने जैन धुरंधर्स को मात्र 1 रन से हराकर दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं।

VEER 11 बनाम जैन धुरंधर्स: VEER 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में 2 विकेट खोकर 110 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैन धुरंधर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 3 विकेट पर 109 रन ही बना सकी और बेहद करीबी अंतर (1 रन) से मैच हार गई।

चोपड़ा सुपर किंग्स बनाम जैन सुपर स्टार: चोपड़ा सुपर किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में जैन सुपर स्टार को 63 रनों के भारी अंतर से शिकस्त दी। चोपड़ा सुपर किंग्स ने 7 ओवर में 105/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जैन सुपर स्टार की टीम 4.5 ओवर में केवल 42 रनों पर सिमट गई।

राजस्थान चैंपियन ब्रदर्स बनाम जैन वॉरियर्स: राजस्थान चैंपियन ब्रदर्स ने जैन वॉरियर्स के खिलाफ 9 रनों से जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम ने 6.4 ओवरों में 94/6 का स्कोर बनाया, जबकि जैन वॉरियर्स की टीम 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाई।

जैन यंगस्टर्स बनाम गुरुदेव 11: जैन यंगस्टर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए गुरुदेव 11 को 29 रनों से हराया। जैन यंगस्टर्स ने 7 ओवर में 92/5 रन बनाए, वहीं गुरुदेव 11 की टीम 7 ओवर में 5 विकेट पर 63 रन ही बना सकी।

JPL दल्लीराजहरा सीजन 3: बल्लेबाजी में हार्दिक जैन का जलवा, पराग जैन बने 'मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर'


दल्लीराजहरा स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह के साथ आयोजित किए जा रहे 'JPL दल्लीराजहरा सीजन 3' में खिलाड़ियों का प्रदर्शन सातवें आसमान पर है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
बल्लेबाजी में हार्दिक और रोशन के बीच जंग

टूर्नामेंट की 'लीडरबोर्ड' पर जैन धुरंधर्स के हार्दिक जैन शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने 4 पारियों में 239.29 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से कुल 134 रन बनाए हैं। वहीं VEER 11 के रोशन ढेलडिया 108 रनों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जिनका औसत 108 का रहा है।

बल्लेबाजी सूची में शीर्ष 5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
हार्दिक जैन (जैन धुरंधर्स): 134 रन
रोशन ढेलडिया (VEER 11): 108 रन
नवीन ढेलडिया (VEER 11): 105 रन
अतुल जैन (गुरुदेव 11): 100 रन
पराग जैन (जैन वॉरियर्स): 89 रन


पराग जैन बने 'MVP' की पहली पसंद

अगर पूरे टूर्नामेंट के सबसे प्रभावी खिलाड़ी (MVP) की बात करें, तो जैन वॉरियर्स के पराग जैन 17.608 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बना रहा है। इस सूची में विकी सोनी (16.146 पॉइंट्स) दूसरे और मयंक जैन (14.832 पॉइंट्स) तीसरे स्थान पर हैं।

स्ट्राइक रेट में दीपक जैन सबसे आगे
हैरान करने वाली बात यह है कि बल्लेबाजों की टॉप 10 सूची में दीपक जैन (जैन धुरंधर्स) का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है। उन्होंने मात्र 82 रन बनाए हैं, लेकिन उनका 341.67 का स्ट्राइक रेट गेंदबाजों के लिए खौफ का सबब बना हुआ है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3