*अर्जुनी स्कूल बैच 1995 के भूतपूर्व छात्रों ने 30 साल बाद जोगीद्वीप में स्कूल संगवारी की मिलन समारोह कर यादें ताजा की....*
*अर्जुनी स्कूल बैच 1995 के भूतपूर्व छात्रों ने 30 साल बाद जोगीद्वीप में स्कूल संगवारी की मिलन समारोह कर यादें ताजा की....*
खरोरा
अर्जुनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बैच 1995 के छात्र छात्राओं ने जहां बारहवीं पास करने के 30 साल बाद एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान स्कूल में और जोगीद्वीप में अपने बचपन के साथियों के साथ सुख दुख साझा किए।
जोगी द्वीप के इस पावन धरा पर आयोजित इस सम्मेलन में 45 स्कूल साथियों का जत्था शामिल हुआ ।
जहां बचपन की यादें ताजा होने के साथ साथ भविष्य के लिए नई योजना एवं प्रेरणा साझा किए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 11/1/26 को अर्जुनी स्कूल से 10 बजे स्कूल में वृक्षारोपण का शुरुवात के साथ सुबह से लेकर जोगी द्वीप होते हुए शाम 5 बजे तक चला।
सबसे पहले 10 बजेस्कूल प्रांगण में पहुंचकर माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना और सामूहिक वंदना के साथ राष्ट्रीय गीत एवं जोगीदीप में मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन किए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य दिशा निर्देश और प्रारूप बनाने में प्रेमलाल वर्मा जी एवं दिनेश वर्मा जी, मोहन वर्मा के मुख्य भूमिका रही ।
साथ में पूरे 1995 बैच के बारहवीं कक्षा साथियों में मुख्य रूप से
टाकेशवरी वर्मा,रामेश्वरी वर्मा,आशा ,दिनेश कुमार वर्मा,प्रेमलाल वर्मा,मोहन वर्मा,राजकुमार,सत्यप्रकाश,मोहन वैष्णव,ऋषि वर्मा,चिंतामणि साहू,राजाराम,शशिकला,माधुरी,चित्ररेखा ,शैलेंद्री,
अंबिका,संध्या सोनी,राजेश्वरी, नीलकंठ, धनीराम साहु, मुंशी, गिरधारी,मनहरण राजेश,जीवन, देवेन्द्र,संतोष, हितेंद्र वैष्णव,कोमल लीलू,
ओमप्रकाश, रमेश,दुर्गा चरण, ठाकुर राम सेन,उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में स्नेह भोज और भोजन की व्यवस्था भी किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान कई मित्र अपने मंच के माध्यम से बाते साझा करते हुए भावुक भी हो गए।अपने जिंदगी के इस दौर के सफलता एवं असफलता के बारे में चर्चा भी किए और अपने परिवार के बारे मे बता कर गले मिले ।आपस में सहमति से प्रति वर्ष एकत्र होकर ऐसे कार्यक्रम कर अपनत्व भावना को और मिल जुल कर रहने का निर्णय भी लिए ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर