बिरेतरा में 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभमैदान समतलीकरण व मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा

बिरेतरा में 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभमैदान समतलीकरण व मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा

बिरेतरा में 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभमैदान समतलीकरण व मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा
प्रेस विज्ञप्ति 
दिनांक -21-01-2026

बिरेतरा में 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
मैदान समतलीकरण व मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा
बालोद।
न्यू प्लेयिंग इलेवन क्रिकेट क्लब बिरेतरा द्वारा आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में जिला भाजपा महामंत्री राकेश यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष बालोद सरस्वती टेमरिया, भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख संजय साहू, युवा नेता कुलदीप यादव, स्थानीय सरपंच टेमन साहू, शैलेन्द्र साहू, नेमेश साहू, पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामवासी अरुण साहू, विजय साहू, संजय साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि तोमन साहू ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम है। खेल के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन, एकता और जीवन मूल्यों की सीख मिलती है। ग्रामवासियों एवं पंचायत की मांग पर उन्होंने खेल मैदान के समतलीकरण एवं अधूरे मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की।
जिला भाजपा महामंत्री राकेश यादव ने आयोजन समिति को निर्विवाद एवं खेल भावना के अनुरूप प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 50 से 60 ग्रामों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेती हैं, जिससे यह आयोजन युवाओं के लिए एक “महाकुंभ” जैसा बन जाता है। क्रिकेट आज सभी वर्गों में अत्यंत लोकप्रिय है, लेकिन साथ ही हमें अपने क्षेत्रीय खेलों और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ टीमवर्क, धैर्य, साहस और एकता की सीख मिलती है। उन्होंने ग्राम की विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया ने प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एकता और भाईचारे को मजबूत करने का माध्यम है। इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलता है।
  मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने भी संबोधित करते हुए आयोजन समिति कि कार्यक्रम के तौयारी ,व्यवस्था साज-सज्जा की प्रसंशा करते हुए आज के समय में शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है खेल से भी प्रसिद्धि,कामयाबी, आय व क्षेत्र व राष्ट्र को गौरवान्वित किया जा सकता है 
   भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख संजय साहू ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जिसमें निरंतर अभ्यास, टीम भावना और ऊर्जा के माध्यम से सफलता प्राप्त होती है। यह खेल युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
स्थानीय सरपंच टेमन साहू ने अतिथियों को ग्राम की प्रमुख समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया, जिस पर अतिथियों ने प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर खेल के लिए समर्पित ग्राम के सैनिक शैलेंद्र साहू, अमर सिंह साहू,गिरिश कुमार साहू का अतिथियों ने सम्मान किया प्रमुख रूप से कंवल सिंह सिन्हा,खीलु सिन्हा,विजय सोनवानी,होमन यादव, धनश्याम साहु,केशव साहू, अभिनय यादव,सोहन साहू,तोकेश कुमार,टिकेश्वर साहू,वेद प्रकाश साहू,हरिश साहु,खुशाल , महेन्द्र सिंह,झमेन्द्र साहू,सुरेश साहू,युगल साहू ,दुर्गेश साहू,सुनेती साहू ,टीलेश साहू,चतुर साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3