लौहनगरी में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के प्रथम नगर आगमन पर स्वाधीन जैन ने किया जोरदार स्वागत
लौहनगरी में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के प्रथम नगर आगमन पर स्वाधीन जैन ने किया जोरदार स्वागत
दल्ली राजहरा: लौहनगरी दल्ली राजहरा की धरती आज उस समय उत्साह और उत्सव के रंग में सराबोर हो गई, जब छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा अपने प्रथम नगर आगमन पर यहाँ पहुँचे।
नगर की सीमा में कदम रखते ही नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित उनका स्वागत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सक्रिय युवा स्वाधीन जैन के शोरूम 'गुरुदेव टीवीएस' में अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत हुआ। अपने नेता का अभिनंदन किया। जैसे ही उनका काफिला यहाँ पहुँचा, भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी और पटाखों की गूंज से पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया। इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह का छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार नारियल और श्रीफल भेंट कर का आत्मीय सम्मान किया।
अध्यक्ष ने जनता का स्नेह स्वीकार करते हुए अल्पसंख्यक समाज के कल्याण और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और समर्थकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्वागत की खुशी में शोरूम के बाहर जमकर लड़ी (पटाखे) जलाई गई, जिससे पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया।
इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध जन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। श्री छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अल्पसंख्यक समाज के कल्याण और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस भव्य स्वागत समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर व्यापार जगत पत्रकार साथी की हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे:लाल निवेंद्र टेकाम नगर पंचायत अध्यक्ष डोड़ीलोहारा, गगनदीप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, राजेश दसौडे वरिष्ठ भाजपा नेता,स्वाधीन जैन प्रदेश कार्य समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा,जयदीप गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अकबर तिगाला प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, समीर खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,कैलाश छाजेड़ अध्यक्ष अनाज किराना व्यापारी संघ,वरिष्ठ व्यापारी झुमरमल जी छाजेड़, अशोक लोहिया कोषाध्यक्ष राजहरा परिवहन संघ,विशाल मोटवानी पार्षद,वीरेंद्र साहू पार्षद,रमेश जैन पूर्व कोषाध्यक्ष,आशीष लालवानी मीडिया प्रभारी,सुजीत झा वरिष्ठ भाजपा नेता ,हितेश कुमार डोंगरे पूर्व प्रदेश मिडिया प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा,,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण ताम्रकार,पत्रकार संतोष कोशी,कमल शर्मा जी,दमन सिंग जिला महामंत्री मोर्चा,गोविंदा शर्मा,मनन गुप्ता,अंकित टाटिया,मोंटी छतवाल, पुनीत कुमार पब्जी, संजय शाहनी, शर्मा जी एवं साथी उपस्थित थे
अमरजीत छाबड़ा के इस प्रथम प्रवास ने न केवल कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है, बल्कि क्षेत्र में अल्पसंख्यक हितों की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार भी किया है और शासन की योजनाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की