बेमेतरा:- हरडुवा (देवकर) में 27 जनवरी से गूंजेगी शिव महापुराण की महिमा, तैयारियां जोरों पर
मेघू राणा बेमेतरा :-- बेमेतरा जिले के साजा विकास खंड अंतर्गत ग्राम हरदुवा (देवकर) में अध्यात्म की अविरल धारा बहने वाली है। आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक भव्य "श्री शिवमहापुराण कथा" का आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की जानकारी स्थानीय प्रतिनिधि विनोद शर्मा द्वारा दी गई है। राष्ट्रीय कथा वाचक करेंगे अमृत वर्षा कथा के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य पं. श्री कृष्णचन्द्र दुबे जी (श्रीधाम वृंदावन कृपापात्र) होंगे। उनके मुखारविंद से भक्तगण शिव चरित्र और शिव महिमा का रसपान करेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगी। पांच दिवसीय मुख्य कार्यक्रम:
आयोजन समिति ने बताया कि कथा के पांचों दिन विशेष प्रसंगों पर चर्चा होगी:
27 जनवरी: कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ।
28 जनवरी: नारद मोह एवं शिव चरित्र वर्णन।
29 जनवरी: भगवान शिव-पार्वती विवाह महोत्सव (झांकी सहित)।
30 जनवरी: स्वामी कार्तिकेय एवं गणेश जन्म, शिव जी की विभिन्न लीलाएं।
31 जनवरी: शिव कथा सार एवं महायज्ञ की पूर्णाहुति।
आयोजन स्थल और समिति:
यह भव्य आयोजन रामधुनी शिव मंदिर प्रांगन, ग्राम-हरदुवा (देवकर) में संपन्न होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए रामधुनी मंदिर समिति, सरस्वती उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी हरदुवा एकजुट होकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार पधारकर कथा श्रवण का लाभ उठाएं और पुण्य के सहभागी बनें।