बेमेतरा:- भद्रकाली तालाब में भव्य महा गंगा आरती का आयोजन

बेमेतरा:- भद्रकाली तालाब में भव्य महा गंगा आरती का आयोजन

बेमेतरा:- भद्रकाली तालाब में भव्य महा गंगा आरती का आयोजन
बेमेतरा:- भद्रकाली तालाब में भव्य महा गंगा आरती का आयोजन

कार्यक्रम मे विधायक दीपेश साहू रहे मुख्य अतिथि

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने पर हुआ दिव्य आयोजन
मेघू राणा बेमेतरा :- अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर बेमेतरा नगर के ऐतिहासिक भद्रकाली तालाब में भव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक और भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिंह, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री मोंटी साहू, श्री हर्षवर्धन तिवारी,श्री नीलू राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात विधिवत रूप से मां गंगा की सामूहिक आरती संपन्न हुई। मास्टर सुनील सिहोरा जी द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक एवं भक्ति संगीत कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिसकी गूंज संपूर्ण बेमेतरा नगर में सुनाई दी।

गंगा आरती में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, माताएं-बहनें, युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल हुए और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति, आस्था और गौरव का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करते हैं। उन्होंने नगरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बेमेतरा के विकास को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सर्व समाज, किसानों, महिलाओं और युवाओं के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
विधायक श्री साहू ने कहा कि आने वाले समय में बेमेतरा में ऐसे विकास कार्य होंगे जो नगर के इतिहास को नई दिशा देंगे और बेमेतरा की पहचान केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर भी स्थापित होगी।

उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि जिस श्रद्धा और भव्यता के साथ यह आयोजन किया गया है, उसी तरह यह आयोजन प्रतिवर्ष होता रहे—यही सभी की कामना है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, शहर मंडल अध्यक्ष श्री युगल देवांगन, श्री गौरव साहू, श्री लखीसाहू, श्री राजकुमार खंडे, श्रीमती सिमरन ताम्रकार, श्री राजेश शर्मा, डॉ. विनय साहू, श्री धर्मेंद्र साहू, श्री योगेश वर्मा, श्रीमती सावित्री रजक, श्रीमती ममता साहू, पार्षद श्रीमती नीतू कोठारी, श्री ललित साहू, श्रीमती उमेश्वरी साहू, श्रीमती प्रेमलता नेमा गुप्ता सहित आयोजन समिति के सदस्य, नगरवासी एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3