प्रेस विज्ञप्ति
*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में मिठाई बाँटकर मनाई गई नववर्ष की खुशियाँ*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में नववर्ष के आगमन के अवसर पर बच्चों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक खुशियाँ मनाई गईं। इस अवसर पर शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर द्वारा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया वर्ष नए संकल्प, नई ऊर्जा और नई संभावनाओं का प्रतीक है। विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए, अच्छे संस्कार अपनाने चाहिए और अनुशासन के साथ आगे बढ़कर अपने परिवार, विद्यालय और समाज का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संगम कुमार मन्नाडे, भारतीय तांती, मानसी तथा विद्यालय की रसोईया चंपा देवांगन एवं दुलौरिन यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ नववर्ष की खुशियाँ साझा कीं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।