*श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर मुक्ता आश्रम शिशु मंदिर प्रांगण हथौद में अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन किया गया।*
प्रेसविज्ञप्ति
दिनांक -31.12.2025
स्थान -मुक्ता आश्रम शिशु मंदिर ,हथौद -बालोद
*विधानसभा अटल स्मृति सम्मेलन हथौद में संपन्न हुआ।*
*श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर मुक्ता आश्रम शिशु मंदिर प्रांगण हथौद में अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन किया गया।*
*इस कार्यक्रम में संजारी बालोद विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्ष एवं सदस्य गण, जनप्रतिनिधि गण, मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए।*
*कार्यक्रम की शुरुआत- मां भारती , पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।*
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उनके स्मृतियों को नमन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने अटल बिहारी वाजपेयी जी पर अपने विचार रखें, छत्तीसगढ़ आज विकास और लोक कल्याण के जिन प्रतिमानों को गढकर अंत्योदय की परिकल्पना को साकार कर रहा है वह ऊर्जा श्रद्धेय अटल जी के सुशासन के मंत्र से उत्सर्जित हो रही है, यह वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना का रजत जयंती वर्ष है प्रदेश की 3 करोड़ जनता अपने राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्ति कर रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, राज्य मंत्री, संजारी बालोद विधानसभा प्रभारी दीपक म्हास्के ने अटल स्मृति सम्मेलन में अपने विचार रखे और कहा -अटल जी को महामानव कहे तो गलत नहीं होगा ऐसा व्यक्तित्व विरले ही मिलता है आज संगठन खड़ा है, तो उसमें माहिती भूमिका अटल जी की रही है, जनसंघ और पार्टी की यात्रा कठिन रही हम लोग नीति से चलने वाले हैं ऐसा संगठन करने वाला नेतृत्व हमें सौभाग्य से मिला हम सौभाग्यशाली हैं यह देश गांव का देश कहलाता है किसी ने चिंता गांव की नहीं कि इसे समझा अटल जी ने गांव वालों की पीड़ा समझी, अटल जी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना लाकर गांव के लोगों को समृद्ध किया लगभग 6 से 7 लाख किलोमीटर ग्राम सड़क योजना में सड़क बन चुकी है।
गांव का इकोनामिक बदल गया है गाड़ियां दिखती है तरक्की हो रही है पूरा देश को स्वर्णिम चतुर्भुज से जोड़ा जाए, वैश्विक दबाव के बावजूद परमाणु विस्फोटक करना यह बहुत बड़ी बात है अपने अल्प समय में यह काम करके दिखाया माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने, और इन्हीं के पद चिन्ह पर आज मोदी जी चल रहे हैं।
बालोद जिला संगठन प्रभारी श्रीमती संध्या परगनिया ने अटल स्मृति सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए -अटल जी केवल एक राजनेता नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में बसे एक विचार थे उनका योगदान हमारे देश की एकता ,अखंडता और विकास के लिए अतुलनी है। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है और इसके लिए प्रदेशवासी सदैव उनके आभारी रहेंगे।
जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने अपने विचार रखे -उन्होंने कहा श्रद्धेय अटल जी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कर विकास की नई राह प्रशस्त की थी ।आज उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ अपने रजत जयंती वर्ष में नए आत्मविश्वास और संकल्प के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर है।
पूर्व प्रदेश मंत्री, जन सेवक राकेश यादव ने अपने विचार व्यक्त किये- जन्म सती पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियों को संजोते हुए कहा कि भारत रत्न ,छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल जी केवल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नहीं बल्कि विकास और सुशासन के महानायक थे उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का जीवन सादगी ,समर्पण और राष्ट्रवाद सेवा का प्रतीक था ।अटल जी का व्यक्तित्व और विचारधारा सदैव हम सब को प्रेरित करती रहेगी, उनके आदर्श हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने और समाज कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देते रहेंगे।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव ने किया और उन्होंने भी अपने विचार अटल स्मृति सम्मेलन में व्यक्त
किये -और कहा जनता राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रति अपनी आदरांजलि प्रकट कर रही है। अटल जी राजनीति को परमार्थ का माध्यम मानते थे, वह समावेशी विकास के अगुवा थे, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के आचरण और उनकी प्राथमिकता तथा हमारी सरकार के नीतिगत निर्णय में श्रद्धेय अटल जी के चिंतन की स्पष्ट अभिव्यक्ति होती है, अटल जी ने छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर जो स्वप्न देखा था, उसी जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी पूरा कर रहे हैं।
इस अटल स्मृति सम्मेलन में उपस्थित रहे, लघु वनोपज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री यज्ञदत्त शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दृय कृष्णकांत पवार, पवन साहू, सुरेंद्र देशमुख, प्रेम साहू, भुनेश्वरी ठाकुर, निशा योगी, तोमन साहू,प्रतिभा चौधरी, कमलेश सोनी, सरस्वती टेमरिया, लक्ष्मी साहू, तेजराम साहू, चंद्रिका गंजीर, अमित चोपड़ा, धर्मेंद्र साहू, आनंद शर्मा, अरुण साहू ,खेमलाल देवांगन ,टुकेश्वर पांडे,प्रदीप साहू, दुर्गानंद साहू, नरेश साहू,लोकेश श्रीवास्तव, अकबर तिगाला, दीपा साहू,कमल पनपालिया, मनीष गांधी,मेहतर नेताम, दानेश्वर मिश्रा, हितेश्वरी कौशिक, संदीप सिन्हा , प्राची लालवानी,सुनीता मनहर, कांति साहू, आशा पटेल, सहित बड़ी संख्या में विधानसभा सभा से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमल पनपालिया
जिला मिडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद