*11वीं की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने साक्षरता मिशन में निभाई सक्रिय भूमिका ।*

*11वीं की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने साक्षरता मिशन में निभाई सक्रिय भूमिका ।*

 *11वीं की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने साक्षरता मिशन में निभाई सक्रिय भूमिका ।*
*प्रेस विज्ञप्ति* 

 *11वीं की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने साक्षरता मिशन में निभाई सक्रिय भूमिका ।* 
 छत्तीसगढ़ शासन के उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदा, जिला बालोद की 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने सक्रिय भूमिका अदा की है। छात्रा के प्रयास से गांव की पांच महिलाओं , बिसरी बाई,ललतो बाई,चंद्रिका बाई, दुपदा बाई, सुकारो बाई, ने साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने मे सफलता प्राप्त की है। छात्रा ने बताया कि अपनी पढाई व घरेलू कार्यों से समय निकालकर उसने इन महिलाओं को पूरी लगन से पढाने का काम किया, जिससे ये महिलाएं साक्षर होने में सफल रही हैं।छात्रा के अनुसार उसकी हमेशा से ये इच्छा रही है कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति साक्षर व पढा लिखा हो। साक्षरता के इस कार्यक्रम मे जुडने व कार्य करने हेतु उसे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलोदा के प्रधानपाठक प्रमोद मानिकपुरी से प्रोत्साहन तथा सीएसी सेमनलाल नेताम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। और वह अपनी प्रेरणा अनुसार साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ी तथा महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। छात्रा ने कहा कि अवसर मिलने पर वो सामाजिक सरोकार के ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी।कुमारी धनलक्ष्मी बेलोदा निवासी कुंजबिहारी की सुपुत्री हैं। 
     धनलक्ष्मी के उक्त कार्य व सफलता के लिए शिक्षकों, सहपाठियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3