*भक्ति, संगठन और संस्कृति का संगम: सिनोधा वैष्णव मंडल ने श्रद्धा व उत्साह से मनाई जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती*

*भक्ति, संगठन और संस्कृति का संगम: सिनोधा वैष्णव मंडल ने श्रद्धा व उत्साह से मनाई जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती*

 *भक्ति, संगठन और संस्कृति का संगम: सिनोधा वैष्णव मंडल ने श्रद्धा व उत्साह से मनाई जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती*
प्रेस विज्ञप्ति
 *भक्ति, संगठन और संस्कृति का संगम: सिनोधा वैष्णव मंडल ने श्रद्धा व उत्साह से मनाई जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती* 

छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा से सम्बद्ध सिनोधा वैष्णव मंडल द्वारा जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती का भव्य आयोजन गांधी चौक नेवरा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम एवं सिनोधा वैष्णव मंडल के मंडलेश्वर सेवादास वैष्णव द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात भक्ति भाव से ओतप्रोत शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सिनोधा वैष्णव मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया
 गया। सर्वसम्मति से मंडलेश्वर सेवादास वैष्णव को अध्यक्ष, दिनेश वैष्णव को सचिव, राघवेंद्र वैष्णव को कोषाध्यक्ष तथा संजय वैष्णव को विशेष सहायक नियुक्त किया गया। साथ ही भरत दास ओमकार, शेषनारायण, कमल नारायण, द्वारिका दास वैष्णव को संरक्षक एवं हूमन दास वैष्णव को भी दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें शैलेश नितिन त्रिवेदी, सेवादास वैष्णव, राजेश वैष्णव एवं राघवेंद्र वैष्णव ने जगदगुरु रामानंदाचार्य के जीवन, विचारों और समाज में उनके योगदान पर सारगर्भित विचार रखे। मोपर रामायण मंडली के मोहन दास एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत
 रामचरितमानस गान ने कार्यक्रम को और भी भावपूर्ण व आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र वैष्णव, शिव कुमार, प्रमोद कुमार, टीकम दास, दिनेश, राजा वैष्णव सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु श्रीमती शिवरानी, शिव कुमारी, लता, राखी, कमला, संगीता, द्रोपती, ललिता वैष्णव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अशोक वैष्णव द्वारा किया गया। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा दी गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3