*योग मित्र मंडली दल्ली राजहरा के सदस्य वृद्धाश्रम में किए कंबल एवं गैस चूल्हा का वितरण ।*
योग मित्र मंडली दल्ली राजहरा की संचालिका अनीता उपाध्याय एवं उनके सदस्यों के द्वारा कल बालोद स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर वहां उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को 15 नग कंबल एवं एक नग गैस चूल्हा का वितरण किया किए । जब योग मित्र मंडली के सदस्य वृद्धा आश्रम पहुंचे तो वहां निवासरत महिलाओं एवं पुरुषों को जब पता चला कि ठंड से बचने के लिए दल्ली राजहरा से टीम कंबल वितरण करने आई है तो वे खुशी से फूला नहीं समाए तथा जब सभी को कंबल वितरण किया जा रहा था तब वे भाव विभोर हो गए । योग मित्र मंडली के सदस्य कुछ ही समय के लिए वृद्धा आश्रम गए थे लेकिन सभी शाम तक उनके साथ समय व्यतीत किये और आने का वादा कर वापस दल्ली राजहरा आए हैं ।
संचालिका अनीता उपाध्याय ने बताया कि योग मित्र मंडली में वर्तमान में 40 सदस्य हैं उनके द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस कृष्ण जन्माष्टमी , हल्दी कुमकुम जैसे पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है तथा वृक्षारोपण जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में योग मित्र मंडल की सदस्य अपनी भागीदारी देते हैं ।
उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में जाना उनके लिए एक आनंद क पल था हम लोग प्रयास करेंगे की हर वर्ष वहां जाकर वहां के निवासियों से मुलाकात करें । उन्होंने कहा कि वास्तव में भगवान तो बच्चों और वृद्धाश्रमों में ही बसते हैं व्यक्तियों को मन हल्का करने के लिए इधर-उधर जाने की बजाय समय निकालकर वृद्धाश्रम अवश्य जाना चाहिए तथा सहयोग करना चाहिए । इस अवसर पर संचालिका अनीता उपाध्याय किरण मानस ज्योत्सना बास्के दीपा साहू सुमन सिंग सुनीता पाल सविता शर्मा युक्ता साहू दामिनी साहू शिल्पा उपाते और अनंता लक्ष्मी उपस्थित थे।