*बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में हुए पांच कुंडी यज्ञ।*
परमपूज्य माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष एवं बसंत पंचमी के अवसर पर आज गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में पांच कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभिन्न संस्कार भी हुए जिसमें तीन पुसंन संस्कार एक मुंडन संस्कार चार विद्या आरंभ संस्कार मनचस गुरुजनों के द्वारा संपन्न करवाया गया जिनमें ज्ञान सिंह आर्य
, देवनाथ गौर देव प्रसाद आर्य एवं की खगेश आर्य ने संपन्न कराया । इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में सोनसाय लटियारे, धरम पाल नायक, अर्चना देशमुख विजेंद्र विश्वकर्मा , इंदिरा चंचलानी उमा सोनी अर्चना देशमुख नंद कुमार पिस्दा सेवन नायक नरेश यादव वीणा साहू विमला साहू पितांबर साहू मंजू साहू पूर्णिमा नायक चंपा देवी साहू एवं गायत्री परिवार के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही ।