आमला के साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' को मिला 'माँ शारदा सम्मान-2026'
आमला (बैतूल): साहित्य के क्षेत्र में नगर का मान बढ़ाते हुए आमला निवासी वरिष्ठ शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा को प्रतिष्ठित "माँ शारदा सम्मान-2026" से नवाजा गया है।
यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय कवि स्पर्श मंच द्वारा वसंत पंचमी एवं माँ सरस्वती जयंती के पावन अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उनकी उत्कृष्ट और मौलिक साहित्यिक प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया है।
साहित्यिक पटल पर छाईं रचनाएँ
राष्ट्रीय कवि स्पर्श मंच के निदेशक श्रीराम राय ने डॉ. हरिप्रेम की लेखनी और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए यह डिजिटल सम्मान पत्र जारी किया। डॉ. हरिप्रेम न केवल एक कुशल शिक्षक हैं, बल्कि एक प्रखर कवि और लेखक के रूप में भी अपनी विशेष पहचान रखते हैं।
शुभकामनाओं का लगा तांता
डॉ. हरिदास बड़ोदे की इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य नागरिकों, रिश्तेदारों, इष्ट-मित्रों और परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। उनकी इस सफलता पर सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से उन्हें अनंत शुभकामनाएँ और बधाईयाँ मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि यह सम्मान न केवल डॉ. हरिप्रेम का व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि पूरे जिले की साहित्यिक संपदा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।