*नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया*
*गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्णता के दिए निर्देश...*
बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को नगर में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दल्ली चौक से रेलवे फाटक तक चल रहे रोड डिवाइडर, नाली एवं सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों से निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए तथा कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।
इसी क्रम में आगामी गणतंत्र दिवस आयोजन को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने स्टेडियम जाने वाले मुख्य मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था तथा सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से रखे व्यवसायियों के सामान को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शहर के विकास कार्यों को गति देना एवं नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी जी,संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
*"हमने बनाया है*
*हम ही संवारेंगे।"*