बेमेतरा:- संगठन, संस्कार और संस्कृति की मिसाल बना कोसरिया मरार पटेल समाज का भव्य अधिवेशन
विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हुए शामिल
मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के ग्राम फरी में मां शाकंभरी महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के वार्षिक अधिवेशन बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ l कार्यक्रम मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह आयोजन समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक मजबूती का जीवंत उदाहरण बना।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विधायक दीपेश साहू द्वारा समाज की गौरवशाली परंपराओं से जुड़े माँ शाकाँभरी देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मां शाकंभरी से समाज व क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और प्रगति के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में समाज की गौरव प्रतिभावान बालक बालिकाओं को भी मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सविधायक दीपेश साहू ने कहा कि कोसरिया मरार पटेल समाज अपने परिश्रम, संस्कार और अनुशासन के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में सम्मानित है। यह समाज शिक्षा, सामाजिक समरसता और विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ऐसे सामाजिक अधिवेशनों को समाज को जोड़ने, दिशा देने और नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने वाला बताया। इस अवसर पर पटेल मरार समाज के सामाजिक (सामुदायिक) भवन का विधिवत लोकार्पण भी किया गया। विधायक साहू ने कहा कि यह भवन समाज की एकता का केंद्र बनेगा और आने वाले
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश संरक्षक लोचन पटेल, राजेंद्र नायक, सुनील पटेल, सरपंच लक्ष्मण प्रसाद डेहरे,संतोष पाटिल, नीलकंठ पाटिल, मीनू पटेल सहित फरी खम्हरिया राज के समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
ऐसे आयोजन समाज को संगठित कर सशक्त समाज–समृद्ध प्रदेश की भावना को मजबूत करते हैं।