नारायणपुर: रामदेव बाबा के जयकारों से गूँजा शहर, 28 को पिंटू स्वामी की होगी भव्य भजन संध्या

नारायणपुर: रामदेव बाबा के जयकारों से गूँजा शहर, 28 को पिंटू स्वामी की होगी भव्य भजन संध्या

नारायणपुर: रामदेव बाबा के जयकारों से गूँजा शहर, 28 को पिंटू स्वामी की होगी भव्य भजन संध्या
नारायणपुर: रामदेव बाबा के जयकारों से गूँजा शहर, 28 को पिंटू स्वामी की होगी भव्य भजन संध्या

नारायणपुर। शहर में इन दिनों 'श्री रामदेव बाबा माघ मेला महोत्सव' की धूम मची हुई है। 20 जनवरी से शुरू हुआ यह भक्ति उत्सव अपने पूरे शबाब पर है। आज महोत्सव के तीसरे दिन माघ सुदी चौथ पर बाबा की विशेष आरती और चालीसा भक्ति का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
जैन युवा मंच और मंदिर समिति द्वारा आयोजित यह मेला 28 जनवरी तक चलेगा। आने वाले दिनों के मुख्य आकर्षण इस प्रकार हैं:
23 जनवरी: बाबा की आरती, अखंड परिक्रमा और मधुर भजन संध्या।
25 जनवरी: मारवाड़ यात्रा प्रतियोगिता का विशेष आयोजन।
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के साथ-साथ एकल गायन और मेहंदी प्रतियोगिता।

28 जनवरी को होगा महा-समापन
महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण बुधवार, 28 जनवरी (माघ सुदी दशमी) को होगा। इस दिन बीकानेर के विख्यात गायक पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) एक विशाल 'भक्ति संध्या' को संबोधित करेंगे।

28 तारीख का शेड्यूल नोट कर लें:
सुबह 10:00 बजे: भव्य महाआरती।
शाम 06:45 बजे: संध्या महाआरती।
रात 08:00 बजे से: मुख्य रोड, जयस्तंभ चौक पर पिंटू स्वामी द्वारा भजनों की प्रस्तुति।

जैन युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि उत्सव के शुरुआती दो दिनों में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और विशेषकर 28 तारीख की भजन संध्या में सपरिवार पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3