*क्रिश्चियन कम्युनिटी (सी. सी.) चर्च दल्ली राजहरा के द्वारा 26 जनवरी 77 वीं गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*क्रिश्चियन कम्युनिटी (सी. सी.) चर्च दल्ली राजहरा के द्वारा 26 जनवरी 77 वीं गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*
*सर्वप्रथम चर्च के वरिष्ठ पास्टर रेव्ह. बी. कुमार और पास्टर राजेंद्र साहू के द्वारा झंडारोहण किया गया।*
*उसके पश्चात मुख्य वक्ताओं के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं दी गई।*
*इस अवसर पर सी सी चर्च के पास्टर राजेंद्र साहू, वरिष्ठ पास्टर रेव्ह. बी. कुमार, अनीस दास, विवेक मसीह, राकेश जॉन, जी ई आशीर्वादम,सुजाना दास, लता, अमन बैनेट, सारोन राम, डॉ पैट्रिसिया राम, डॉ निधि राम, सिने राम,अंकिता नेगी,सी एच शुभम,कशिश कदम, तनिष्क लाल, काशिनी कदम, शैलेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में कलीसिया के सदस्यगण उपस्थित थे।*
राजेंद्र साहू
अध्यक्ष / पास्टर
सी सी चर्च दल्ली राजहरा