दल्ली राजहरा में 'मानव सेवा ही माधव सेवा' का संकल्प: मात्र ₹900 में होंगे 78 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य टेस्ट
दल्ली राजहरा में 'मानव सेवा ही माधव सेवा' का संकल्प: मात्र ₹900 में होंगे 78 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य टेस्ट
दल्ली राजहरा। "मानव सेवा ही माधव सेवा" के पावन ध्येय को चरितार्थ करते हुए, स्व. श्री कमलचंद जी जैन की पुण्य स्मृति में एक विशाल 'फुल बॉडी हेल्थ चेकअप कैंप' का आयोजन होने जा रहा है। सकल जैन श्री संघ दल्ली राजहरा के तत्वाधान में आयोजित यह शिविर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और कम लागत में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
₹2800 की जांचें अब केवल ₹900 में
इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता इसकी रियायती दर है। जो ब्लड टेस्ट बाजार में लगभग ₹2800 में होते हैं, वे इस कैंप में मात्र ₹900 के सहयोग शुल्क पर उपलब्ध होंगे। सभी नमूनों की जांच विश्वस्तरीय और विश्वसनीय लैब Thyrocare (मुंबई) द्वारा की जाएगी, जिससे रिपोर्ट की सटीकता सुनिश्चित रहेगी।
78 टेस्ट्स का समावेश
शिविर में शरीर के प्रमुख अंगों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए कुल 78 जांचें की जाएंगी, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
थायराइड प्रोफाइल, डायबिटीज (HbA1c), लिपिड प्रोफाइल (हृदय स्वास्थ्य)
लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट, विटामिन B12 और D3
CBC, आयरन डेफिशियेंसी, कैल्शियम, यूरिक एसिड और कार्डियक रिस्क मार्कर
महत्वपूर्ण जानकारी एवं नियम
दिनांक व समय: 12 जनवरी 2026, सोमवार (प्रातः 6:30 से 9:00 बजे तक)।
स्थान: जैन भवन, दल्ली राजहरा।
जरूरी निर्देश: सटीक रिपोर्ट के लिए टेस्ट से पहले 10-12 घंटे खाली पेट रहना अनिवार्य है। टेस्ट के पश्चात सभी के लिए चाय की व्यवस्था रखी गई है।
सीमित रजिस्ट्रेशन: 'पहले आएं - पहले पाएं'
आयोजकों ने बताया कि गुणवत्ता बनाए रखने के लिए केवल प्रथम 51 व्यक्तियों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अग्रिम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 02 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 (शाम 5 बजे तक) चालू रहेगी।
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें:
क्रांति जैन – 94255 62001
विनीत: सकल जैन श्री संघ, दल्ली राजहरा।