*शासकीय माध्यमिक शाला छड़िया में वंदे मातरम् की 150वीं जयंती, देशभक्ति से गूंजा विद्यालय परिसर*

*शासकीय माध्यमिक शाला छड़िया में वंदे मातरम् की 150वीं जयंती, देशभक्ति से गूंजा विद्यालय परिसर*

 *शासकीय माध्यमिक शाला छड़िया में वंदे मातरम् की 150वीं जयंती, देशभक्ति से गूंजा विद्यालय परिसर*
प्रेस विज्ञप्ति
 *शासकीय माध्यमिक शाला छड़िया में वंदे मातरम् की 150वीं जयंती, देशभक्ति से गूंजा विद्यालय परिसर* 
शासन के दिशानिर्देशानुसार शासकीय माध्यमिक शाला छड़िया में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं जयंती के अवसर पर विशेष वंदे मातरम् गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है और आज भी हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि श्रीमती सरिता उगेन्द्र देवांगन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नकुल वर्मा, पंच केशव राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के शिक्षकगण संगम कुमार मन्नाडे, श्रीमती भारती तांती एवं मानसी की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गान कर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3