*बेमेतरा:- लक्ष्य बेमेतरा ने दिये इस साल 4 अग्निवीर और 8 पुलिस जवान, अब तक कुल 26 जवान देश को समर्पित*
*बेमेतरा:- लक्ष्य बेमेतरा ने दिये इस साल 4 अग्निवीर और 8 पुलिस जवान, अब तक कुल 26 जवान देश को समर्पित*
*मेघू राणा बेमेतरा*।लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा ने तीसरे बैच के 4 अग्निवीरो के प्रशिक्षण पश्चात प्रथम नगर आगमन पर निकाली शोभा यात्रा रैली , रैली पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर होते हुए माता भद्रकाली मंदिर, भारत माता चौक होते हुए जय स्तंभ चौक में सम्पन्न हुए
लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा राष्ट्र भक्ति का इतिहास रचते हुए जहां निरंतर जिले के युवा साथी निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर में भर्ती होकर देश की विभिन्न दुर्गम स्थानों अपनी सेवा दे रहे है।
हाल ही में चयन हुए युवा अपने 21 सप्ताह का कठिन ट्रेनिंग पूरा कर बेमेतरा नगर का प्रथम आगमन किए जिसमें लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा द्वारा उन्हें सम्मानित कर नगर भ्रमण का आयोजन किया जिससे भारतीय सेना में अपने बच्चे भेजने का लोगों के प्रति विशेष भाव प्रकट होते नजर आए , जिले के अन्य युवा भी प्रेरित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा के अध्यक्ष वरिष्ठ प्रशिक्षक रिटायर्ड सूबेदार हरीश अवस्थी। संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक पवन कुमार , लक्ष्य के प्रथम बैच के अग्नि वीर नारायण साहू व लक्ष्य के प्रशिक्षणार्थी जिले के युवा साथी उपस्थित रहे। साथ ही इस भव्य नगर भ्रमण से डॉ चंदन गोकुल बंजारे प्रभावित होकर अग्निवीरो को शुभकामनाएं देने रैली के अंत तक बने रहे। लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा के मुख्य मार्गदर्शक लेफ्टिनेंट राहुल वर्मा , नायक उत्तम ध्रुव SF और तारकेश्वर साहू , टिकेश्वर साहू सीआरपीएफ , चंद्रहाश चौहान भा.सेना . ने इस रैली से खुश होकर जवानों के लिए संदेश प्रेषित कर शुभकामना दिए।
लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा द्वारा निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण से अब तक पूरे 18 जवान सेना में। और अभी जिला पुलिस बल के परिणाम में 8 उम्मीदवारो का पुलिस बल ने चयन हुआ हैं।