तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा
शहर व क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से लोग हुए परेशान कभी भी लाइट बंद कर दी जाती है।
तिल्दा नेवरा शहरवासी इन दिनों अघोषित विद्युत कटौती से खासे हलकान और परेशान हो चुके हैं रोज-रोज अघोषित विद्युत कटौती यहां पर की जा रही है तिल्दा नेवरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता भी अघोषित विद्युत कटौती से भारी परेशान है। दिन और रात में कभी भी किसी भी समय बिजली बंद कर दी जाती है जो काफी देर बाद चालू की जाती है।
आज सोमवार को पुरानी बस्ती जिला जोता मार्ग पर बिना पूर्व कोई सूचना दिए घंटों विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई, दोपहर लगभग 12 बजे से बंद हुई बिजली शाम 4 बजे के बाद तक नहीं आई थी, यहां बिजली ऑफिस संपर्क करने पर पता चला कि वहां खंभे में वायर खींचा जा रहा है इसलिए बिजली बंद की गई है और शाम 5 बजे बिजली चालू की जाएगी जब उनसे पूछा गया कि पूर्व सूचना क्यों नहीं दी गई और बिना सूचना के ही घंटों बिजली बंद कर दी गई है जिस पर बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया।
इसी तरह से प्रायः प्रतिदिन अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है, साथ ही बता दे कि आज जब लाइन पर काम करना है बिजली तार खींचना है तो इसकी पूर्व सूचना दी जाती है लेकिन आज बिना पूर्व सूचना के ही घंटों बिजली बंद कर दी गई, शाम 5 बजे के बाद बिजली चालू करने की बात कही गई है।
आज सोमवार शाम 4 बजे तक नागरिक अघोषित विद्युत कटौती से खासे प्रभावित हैं।